स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी ने अपने मोबाइल पाठकों के लिए नए बदलाव किये हैं। पाठकों की रूचि और समय को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किये गए हैं। पहले जिस तरह से आपको मोबाइल पर स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी दिखता था, उसमें आपको भी काफी बदलाव नज़र आ रहे होंगे। आइये नज़र डालते हैं प्रमुख बदलावों पर: # अब मोबाइल पर साईट पहले की अपेक्षा ज्यादा तेज़ी से खुल सकती है। # स्लाइडशो को देखने में अब ज्यादा आसानी होगी और वो आप ज्यादा बेहतर तरीके से ब्राउज कर सकते हैं। # एक आर्टिकल से दूसरे आर्टिकल पर जाने में अब ज्यादा आसानी होगी। # ज्यादा पढ़े जाने वाले/मशहूर आर्टिकल आप आसानी से देख सकते हैं। # आर्टिकल को शेयर करने में पहले से ज्यादा सहूलियत होगी।
Edited by Staff Editor