दुनिया की सबसे बड़ी ऐप स्टोर गूगल प्ले ने स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी ऐप में "एडिटर चॉइस" टैग को शामिल कर दिया है और स्पोर्ट्सकीड़ा ने अपने कामयाब सफ़र में एक और कामयाबी हासिल की। प्ले स्टोर पर 5 में से 4.6 के औसतन रेटिंग और 5 लाख के करीब ऐप डाउनलोड्स के साथ स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी ऐप को एक साल से अधिक का समय हो गया है। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी ऐप पर आप हिंदी में खेल जगत की सभी खबरें और जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप सभी खेलों की हिंदी ऐप में मात्र ऐसी ऐप है, जिसमें एडिटर चॉइस का तमगा लगा है। गूगल ने स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी टीम के 10 सदस्यों के मेहनत और कंपनी के प्रयासों को देखते हुए ऐप के बारे में ये बातें कही हैं:
- भारत के सबसे चहेते खेलों में, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से लेकर रेसलमेनिया तक सभी की हिंदी में कवरेज।
- हर मैच को लाइव के साथ उसका सार, कमेंटरी और स्कोरकार्ड।
- खेल की खबरों को आप सुन सकते हैं या फिर उसे डाउनलोड करके बाद में भी सुना जा सकता है।
स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी ने पिछले एक साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और खेल की खबरें पढ़ने वालों को हिंदी भाषा में खबरे पहुंचाई। इस ऐप ने अपने रीडर्स तक खेलों का सादगी के साथ वर्णन और आसानी के साथ सही समय पर खबरों को पहुँचाया है। विभिन्न खेलों का चुनाव और दूसरे खेलों पर आसानी के साथ पहुंचाना, स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी को दूसरों से अलग बनाता है। संकल्प शर्मा, स्पोर्ट्सकीड़ा में टेक लीड ने इस ऐप की बारे में वर्णन किया और उनका इस ऐप के बारे में क्या सोच विचार यह बताते हुए कहा "हमारा हर बार पहला उद्देश्य ऐप को कम से कम छोटे साइज़ में डाउनलोड करने का होता है। हमारे इंजिनियर्स साथियों ने बिना किसी समझौते के हिंदी ऐप को छोटा करने का सोचा है, ताकि इस ऐप की क्षमताओं को कम न समझा जा सके और सभी को यह ऐप छोटे साइज़ में उपलब्ध हो सके। जब कभी भी आप स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी ऐप को ओपन करेंगे, तो हाल फ़िलहाल में खेल जगत की सभी ख़बरें आपके सामने होंगी। आपको मैच सेंटर में दुनिया भर के विभिन्न खेलों का लाइव स्कोर और कमेंट्री प्रस्तुत की जाती है। खेल में रूचि रखने वालो को खबरों, आर्टिकल्स, फीचर स्टोरीज के साथ फोटोज, वीडियोज और खेल से सम्बंधित बहुत कुछ इस ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के प्रोडक्ट मैनेजर प्रीतम शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि हमारा प्रयास रहता है कि हमारे हिंदी दर्शकों को विविध और व्यापक प्रकार का कंटेंट मिले। हमारे द्वारा किये गए लाइव ब्लॉग्स और कमेंट्री को स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के दर्शकों ने खूब सराहा है। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी ऐप यहाँ डाउनलोड करें