स्पोर्ट्स्कीड़ा साल 2016 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी – नं. 25 से नं. 16 तक

मनीष ने 2016 रियो ओलंपिक में 20 कि.मी. रेसवॉक में 13वां स्थान हासिल किया
# 24 अतानु दास

[caption id="attachment_48100" align="alignnone" width="594"]अतनु दास 2016 रियो ओलंपिक के प्रीक्वार्टर फाइनल में बाहर हुए थे अतानु दास 2016 रियो ओलंपिक के प्रीक्वार्टर फाइनल में बाहर हुए[/caption] रियो ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजों से बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन वे उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाएं। हालांकि, तीरंदाज अतानु दास ने अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। 24 वर्ष के अतानु के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह ओलंपिक में एक लंबा सफर तय करेगा। पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे अतानु ने क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवां स्थान हासिल कर सबको चौंका दिया था। लेकिन प्रीक्वार्टर फाइनल में उसे दक्षिण कोरिया के विश्व नंबर 8 तीरंदाज ली सेंगुइन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। छह परफेक्ट 10 लगाने के बाद भी अतानु सेंगुइन से मैच हार गये। इसी साल उन्होंने इंडोर तीरंदाजी विश्व कप में भाग लिया। इसमें उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया। अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने ओलंपिक के रिकर्व वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया। तीरंदाजी में इस साल शानदार प्रदर्शन के लिए अतानु को हमारे लिस्ट में 24वां स्थान मिलता है।