[caption id="attachment_49552" align="alignnone" width="594"] हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर रही[/caption] भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस टीम ने कुछ यादगार जीत तो दी, लेकिन टी-20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पिछली जीत की यादों को धूमिल कर दिया। साल का अंत होते-होते भारतीय महिला क्रिकेट ने शानदार वापसी की। उसने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में हराया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन में हरमनप्रीत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने नौ वनडे मैचों में 25.25 की औसत से 202 रन बनाये। इसके साथ ही उन्होंने दो विकेट भी झटके। टी-20 मैचों में उनका प्रदर्शन और भी अच्छा रहा है। 15 टी-20 मैचों में हरमनप्रीत ने 38.72 की औसत से 426 रन बनाये और 10 विकेट लिये। वहीं टी-20 विश्व कप में हरमनप्रीत ने चार मैचों में 89 रन बनाकर 7 विकेट झटके थे। जून में महिला बिग बैश लीग की सिडनी थंडर्स टीम ने जब उन्हें साइन किया तो सनसनी मच गयी। बिग बैश लीग में खेलने वाली हरमनप्रीत पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। हाल में ही हरमनप्रीत कौर को कप्तानी दी गयी थी। चयनकर्ताओं की इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए उन्होंने एशिया कप भारत की झोली में डाल दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने के लिए उन्हें हमारे लिस्ट में 23वां स्थान मिलता है।