[caption id="attachment_63586" align="alignnone" width="759"] एआईएफएफ द्वारा जेजे को 2016 सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलर चुना गया[/caption] 2016 फुटबॉल कैलेंडर में जेजे लालपेख्लुआ ने भारत में सबसे अधिक नाम कमाया। उन्होंने साल की शुरुआत में भारत को सैफ प्रतियोगिता में जीत दिलाई। सैफ प्रतियोगिता फाइनल में भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराया था, जिसमें जेजे का भी एक शानदार गोल था। अब जेजे को साल के अंत में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के द्वारा 2016 सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलर चुना गया है। स्ट्राइकर जेजे ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने आईलीग में 13 मैचों में मोहन बगान क्लब की तरफ से खेलते हुए पांच गोल दागे। आईलीग में मोहन बागान दूसरे स्थान पर रही। वहीं जेजे ने बागान को फेडरेशन कप जीतने में भी मदद की। फेडरेशन कप फाइनल में बागान ने एजवाल एफसी को हराया था। इस टूर्नामेंट में जेजे ने चार मैचों में सर्वाधिक 8 गोल किये। 25 वर्ष के इस खिलाड़ी ने लाओस के खिलाफ 6-1 से मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जेजे ने इस मैच में दो गोल दागे थे। वहीं प्योर्टो रिको के खिलाफ 4-1 की जीत में उन्होंने एक महत्वपूर्ण गोल दागा। इन दोनों जीत की वजह से भारत की रैंकिंग में सुधार होते हुए 137 पर पहुंच गया। 2009 के बाद भारत की यह सर्वोत्तम रैंकिंग है। इस साल जेजे के लगातार गोल करने की आदत के कारण उन्हें हमारी लिस्ट में 22वां स्थान मिलता है।