#21 अभिनव बिंद्रा [caption id="attachment_56292" align="alignnone" width="594"] अभिनव बिंद्रा 2016 रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे[/caption] भारत के खेल इतिहास में अभिनव बिंद्रा का नाम हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। 2008 बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता था। रियो ओलंपिक में अभिनव पदक के बहुत करीब पहुंचकर हार गये। उनके हार का अंतर 99.99 और 100 प्रतिशत के बीच का था। अभिनव इस साल रियो ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वज वाहक थे। यहां तक की जब रियो में शूटरों की परफार्मेंस खराब हुई तो उनकी अगुवाई जांच दल बना दी गयी। इस साल उनसे मेडल जीतने की काफी उम्मीद थी, पर उनके न जीत पाने की वजह से कई भारतीयों का दिल टूटा। लेकिन उम्मीद भी तो बेहतरीन खिलाड़ियों से ही की जाती है। कांस्य पदक के मैच में उनके राइफल का “साइट” टूट गया। साइट से ही निशाना साधा जाता है। इस साइट को रियो ओलंपिक के रेंज को ध्यान में रखकर बनाया गया था। दूसरा साइट न होने की वजह से इस मैच में उन्हें इससे ही काम चलाना पड़ा। और चौथे स्थान से उन्हें संतोष करना पड़ा। रियो ओलंपिक में अभिनव के यादगार खेल की बदौलत उन्हें हमारे लिस्ट में 21वां स्थान मिलता है।