[caption id="attachment_81294" align="alignnone" width="594"] इस साल रूपिंदर भारतीय हॉकी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में उभरे[/caption] इस साल भारतीय हॉकी टीम ने अपनी पुरानी प्रतिष्ठा हासिल करने की कोशिश की। भारतीय टीम ने इस साल के प्रदर्शन से बता दिया है कि भविष्य में उनसे टकराना आसान नहीं होगा। 2016 में भारत के शानदार खेल सफर और जीत में रूपिंदर ने अहम योगदान दिया। रूपिंदर इस वक्त बिना किसी प्रश्न चिन्ह के दुनिया के बेहतरीन ड्रेग-फ्लिक स्पेशलिस्ट हैं। साल का आगाज़ रूपिंदर ने हॉकी इंडिया लीग से की। लीग में दिल्ली वेवराइडर्स की तरफ से खेलते हुए टीम की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहें। सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट और लंदन में खेले गये चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में अहम योगदान दिया। भारत ने इन दोनों टूर्नामेंट में फाइनल में हारकर दूसरे स्थान पर रही। रुपिंदर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में नजर आया। इस टूर्नामेंट में 26 साल के इस खिलाड़ी ने 11 गोल दागे और भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-2 से रोचक मुकाबले में हराया। फाइनल में पाकिस्तान को हराने में उनके गोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने बेहतरीन खेल के लिए रूपिंदर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। भारतीय हॉकी टीम द्वारा अपनी पुरानी प्रतिष्ठा हासिल करने की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले रूपिंदर को हमारे लिस्ट में 19वां स्थान मिलता है।