स्पोर्ट्स्कीड़ा साल 2016 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी – नं. 25 से नं. 16 तक

मनीष ने 2016 रियो ओलंपिक में 20 कि.मी. रेसवॉक में 13वां स्थान हासिल किया

#18 ललिता बाबर – [caption id="attachment_81295" align="alignnone" width="594"]भारत की तरफ से 32 साल बाद लंबी दूरी की दौड़ में बबिता ने ओलंपिक में जगह बनाई भारत की तरफ से 32 साल बाद लंबी दूरी की दौड़ में बबिता ने ओलंपिक में जगह बनाई[/caption] लंबी दूरी की धावक ललिता बाबर इस साल रियो ओलंपिक के फाइनल तक पहुंची थी। भारत की तरफ से इस खेल में 32 साल बाद कोई खिलाड़ी ओलंपिक के फाइनल इवेंट तक पहुंचा था। ललिता ने 3000 मीटर स्टीपल चेज़ में अपना दमखम दिखाया। ओलंपिक से पहले उन्होंने एशियन चैम्मपयशिप जीती। साथ ही नेशनल एथलीट चैम्पियनशिप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। नई दिल्ली में खेले गये इस टूर्नामेंट में 9.28.09 का समय लेते हुए उन्होंने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया। रियो ओलंपिक के 3000 मीटर स्टीपल चेज़ इवेंट में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को 9.19.76 का समय लेकर तोड़ा और फाइनल इवेंट तक पहुंची। ललिता से पहले पी टी उषा ने 1984 में लॉस एंजीलिस ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय एथलीट थी। उषा ने 400 मीटर इवेंट के फाइनल में पहुंचकर नया कीर्तिमान रच दिया था। रियो ओलंपिक के फाइनल में ललिता अपने बेहतरीन प्रदर्शन को कायम नहीं रखा पाई। 9.22.74 का समय लेते हुए ललिता 10वें स्थान पर रही। उन्होंने एक ऐसे स्पर्धा के फाइनल में जगह बनायी जहां बहुत कम भारतीय महिला एथलीट ने जगह बनायी है। इसलिए उन्हें हमारी लिस्ट में 18वां स्थान मिलता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications