#17 अदिति अशोक [caption id="attachment_81296" align="alignnone" width="594"] भारत की तरफ से 32 साल बाद लंबी दूरी की दौड़ में बबिता ने ओलंपिक में जगह बनाई[/caption] गोल्फ एक ऐसा खेले है जिसे भारत में कोई खास पहचान नहीं मिल पायी है। इसके बावजूद 18 साल की इस लड़की ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। उनके टेलेंट को देखते हुए उन्हें भारत की बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ी माना जा रहा है। ओलंपिक के शुरुआती दो दिनों में बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन आखिरी दिन 31 स्थान से उन्हें संतोष करना पड़ा। अदिती को लेडीज यूरोपीय टूर की साल की उभरती हुई खिलाड़ी के रूप में चुना गया। अपने पहले साल के टूर में लगातार दो खिताब जितने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर भी बनी। इस साल गुरुग्राम में खेले गये हीरो विमेंस इंडियन ओपन में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। दुबई लेडीज मास्टर्स टूर्नामेंट में अदिति ने तीसरा स्थान हासिल कर साल का सुखद अंत किया। 18 साल की अदिति को तीसरा स्थान हासिल करने के लिए ‘रूकी ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया। कम उम्र में भारतीय महिला गोल्फ का सितारा बनने के कारण उन्हें हमारी लिस्ट में 17वां स्थान मिलता है।