Who is Sumit Antil: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो फाइनल में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। नीरज ने भले ही गोल्ड ना जीता हो लेकिन वह उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए। उन्होंने 89.45 मीटर थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था।
इससे पहले 2020 में टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। लेकिन क्या आप जानते हो कि जेवलिन थ्रो में पैरा गेम्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत के स्टार पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो अभी भी कायम है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल किया था अपने नाम
आपको बता दें कि सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक में तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इसके बाद 2023 पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 70.83 मीटर के थ्रो के साथ नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया और फिर हांगझोऊ एशियाई पैरा गेम्स में इसमें सुधार करते हुए 73.29 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
रोड एक्सीडेंट में गंवा दिया था पैर
सुमित के पैर के निचले हिस्से में समस्या है, जिसकी वजह से वह प्रोस्थेटिक्स (कृत्रिम पैर) का उपयोग करके खड़े होने की स्थिति वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। दरअसल, 17 साल की उम्र में सुमित एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उस हादसे में उन्होंने अपना एक पैर गंवा दिया था। सुमित ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह पेरिस में आयोजित होने वाले पैरा गेम्स में अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुधार कर गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं।
भारतीय ध्वजवाहक बनेंगे सुमित अंतल
टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल का टारगेट पेरिस गेम्स में पुरुषों के एफ64 कैटेगरी में अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुधार करते हुए पहला स्थान हासिल करना है। सुमित 28 अगस्त से 8 सितंबर तक होने वाले पैरालंपिक गेम्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में भाग्यश्री जाधव (गोला फेंक, एफ34 कैटेगरी) के साथ भारतीय ध्वजवाहक भी होंगे।