मौजूदा वक्त में NJPW के टॉप-5 रैसलर्स

न्यू जापान प्रो-रैसलिंग दुनिया के कुछ शानदार रैसलर्स का घर है। यह दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा रैसलिंग प्रमोशन है और हाल के दिनों में यह प्रमोशन WWE को टक्कर दे रहा है। इस समय NJPW में हमें 5 स्टार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इनके पे-पर-व्यूज में हमें शायद ही कभी कोई खराब पल देखने को मिलता है और इनकी कहानियां WWE की तुलना में कहीं अधिक विश्वसनीय होती हैं। आइए जानें NJPW के 5 सबसे शानदार सुपरस्टार्स के बारे में-

#5 कुशिदा

एक पूर्व MMA रैसलर, कुशिदा इस समय NJPW में जूनियर हैवीवेट डिवीजन का हिस्सा हैं। उन्होंने IWGP जूनियर हैवीवेट चैम्पियनशिप पांच बार जीती है। उन्होंने दो बार 'BOSJ' टूर्नामेंट भी जीता है (2015 और 2017), और वर्तमान में इस साल के टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड 2-2 का है। शानदार मुकाबले: कुशिदा बनाम विल ओस्प्रे, 3 जून, 2017 कुशओदा बनाम ताकाहाशी, 11 जून, 2017 (IGWP जूनियर हेवीवेट टाइटल के लिए) कुशिदा बनाम ताकाहाशी बनाम विल ओस्प्रे बनाम मार्टी स्कर, 4 जनवरी, 2018 (IWGP जूनियर हैवीवेट टाइटल के लिए)

#4 तैत्सुया नाइटो

दो बार और वर्तमान IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन तैत्सुया नाइटो NJPW इतिहास के पहले ट्रिपल क्राउन चैंपियन है, जिन्होने IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल, IWGP हैवीवेट और ओपनवेट चैम्पियनशिप जीती है। शानदार मुकाबले: तैत्सुया नाइटो बनाम तोमोहिरो इशी, अक्टूबर 9, 2017 तैत्सुया नाइटो बनाम कैनी ओमेगा, अगस्त 13, 2017, तैत्सुया नाइटो बनाम तानाहाशी, अगस्त 11, 2017 (G1 क्लाइमैक्स) तैत्सुया नाइटो बनाम माइकल एल्गिन, फ़रवरी 1, 2017 (IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए)

#3 हिरोशी तानाहाशी

7 बार के IGWP हैवीवेट चैंपियन तानाहाशी ने कुल 1358 दिनों के लिए टाइटल अपने पास रखा था जो किसी भी NJPW रैसलर द्वारा सबसे अधिक है। नाइटो की तरह, उन्होंने 2 बार (2007 और 2015) पर 'G1 क्लाइैक्स' भी जीता है। तानाहाशी ने पूरी दुनिया में कुश्ती की है, यहां तक ​​कि TNA पर भी दिखाई दिए थे जहां उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ा था। शानदार मुकाबले: तानाहाशी बनाम ओकाडा, 4 मई, 2018 (IGWP वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए) तानाहाशी बनाम तैत्सुया नाइटो, 11 अगस्त, 2017 (G1 क्लाइमेक्स, 2017) तानाहाशी बनाम ओकाडा, 4 जनवरी, 2016 (IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए) तानाहाशी बनाम शिंसके नाकामुरा, 16 अगस्त 2015 (G1 क्लाइमेक्स फाइनल, 2015)

#2 काजुचिका ओकाडा

ओकाडा ने सबसे लंबे समय तक IGPW हैवीवेट चैंपियनशिप अपने पास रखी थी। इन्होंने जून 2016 में अपना टाइटल जीता। वह 12 टाइटल डिफेंस के साथ सबसे सफल चैंपियन भी हैं। शानदार मुकाबले: काजुचिका ओकाडा बनाम तानाहाशी, 4 मई, 2018 (IGWP वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप मैच) काजुचिका ओकाडा बनाम कैनी ओमेगा, ट्राइलॉजी काजुचिका ओकाडा बनाम कत्सुयोरी शिबाता, 9 अप्रैल, 2017 (IGWP हैवीवेट चैम्पियनशिप मैच)

#1 कैनी ओमेगा

ओमेगा इस समय NJPW के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हैवीवेट डिवीजन में जाने से पहले उन्होंने जूनियर हैवीवेट डिवीजन में लगभग हर खिताब जीता था। हैवीवेट डिवीजन में जाने के बाद इन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती थी। बुलेट क्लब आज प्रो-रैसलिंग में सबसे शक्तिशाली दल में से एक है, और रैसलिंग किंगडम 2016 में एजे स्टाइल्स पर हमला करने के बाद कैनी इस दल के लीडर बन गए। यंग बक्स के साथ कैनी ओमेगा बुलेट क्लब का हिस्सा थे। शानदार मुकाबले: कैनी ओमेगा और कोटा इबुशी (गोल्डन लवर्स) बनाम मैट एंड निक जैक्सन (द यंग बक्स), 25 मार्च, 2018 कैनी ओमेगा बनाम क्रिस जैरिको, 4 जनवरी , 2018 (यूनाइटेड स्टेट्स हेवीवेट चैंपियन के लिए) कैनी ओमेगा बनाम तैत्सुया नाइटो, 13 अगस्त, 2017 (G1 क्लाइमैक्स फ़ाइनल) कैनी ओमेगा बनाम कजुचिका ओकाडा, ट्राइलॉजी लेखक- उज्ज्वल सारंगी अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications