#3 हिरोशी तानाहाशी
7 बार के IGWP हैवीवेट चैंपियन तानाहाशी ने कुल 1358 दिनों के लिए टाइटल अपने पास रखा था जो किसी भी NJPW रैसलर द्वारा सबसे अधिक है। नाइटो की तरह, उन्होंने 2 बार (2007 और 2015) पर 'G1 क्लाइैक्स' भी जीता है। तानाहाशी ने पूरी दुनिया में कुश्ती की है, यहां तक कि TNA पर भी दिखाई दिए थे जहां उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ा था। शानदार मुकाबले: तानाहाशी बनाम ओकाडा, 4 मई, 2018 (IGWP वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए) तानाहाशी बनाम तैत्सुया नाइटो, 11 अगस्त, 2017 (G1 क्लाइमेक्स, 2017) तानाहाशी बनाम ओकाडा, 4 जनवरी, 2016 (IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए) तानाहाशी बनाम शिंसके नाकामुरा, 16 अगस्त 2015 (G1 क्लाइमेक्स फाइनल, 2015)
Edited by Staff Editor