समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रियो 2016 के आयोजकों ने कहा है कि आज तक जितने भी ओलम्पिक हुए हैं, उनकी तुलना में रियो का ओलम्पिक गांव सबसे बड़ा है। यहां अब तक के सभी खेल गांवों के मुकाबले सबसे अधिक खिलाड़ी, अधिकारी व अन्य लोग रह सकेंगे। तकरीबन 13,000 कर्मचारी एवं वालंटियर चौबीसो घंटे अलग-अलग देशों-शहरों से आए हुए मेहमानों की मदद के लिए तैयार रहेंगे। रियो के दक्षिण-पश्चिम में ओलम्पिक पार्क के निकट बारा डा टिजुका में स्थित इस ओलम्पिक गांव में कुल 31 बहुमंजिला इमारतें और 3,604 अपार्टमेंट हैं। इस खेल गांव में शॉपिंग सेन्टर, बैंक, स्वास्थ्य क्लीनिक, जिम, पोस्ट ऑफिस, ब्यूटी सलून भी हैं। खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए खेल गांव में 200,000 स्कवायर मीटर में रिक्रिएशन जोन बनाया गया है। इसमें खिलाड़ियों के लिए लॉउंज एरिया, गेम रूम, ग्रीन एरिया, साइकिल ट्रेक और स्वीमिंग पूल भी हैं। आयोजकों ने 24 घंटे एक बस चलाने की व्यवस्था भी की है जो हर खास जगह पर रुकेगी। खेल गांव में रेस्टोरेंट भी है जिसमें एक दिन में तकरीबन 60,000 हजार लोगों को खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है। ओलम्पिक गांव के निदेशक मारियो सिलेंटी ने कहा है कि कॉम्पलेक्स का काम पूरा हो चुका है और 70 फीसदी अपार्टमेंट को सजाया जा चुका है। जुलाई के मध्य में खेल गांव में 19,000 बिस्तर, 19,650 अलमारी, 11,152 एसी लगवा दिए जाएंगे। खेल गांव की खास बात यह है कि यहां फ्रिज नहीं होगा। फ्रिज की जगह इस तरह की मशीन लगाई जाएंगी जिसमें से कोल्ड ड्रिंक निकलेगी। हर अपार्टमेंट में बर्फ की मशीन, टीवी रूम, कम्पयूटर, प्रिंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। ग्लोबो अखबार ने रविवार को सिलेंटी के हवाले से लिखा है, "हमने सारी सुविधाएं देने की कोशिश की है। जब हम खेल गांव का दरवाजा खोलेंगे तब खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे विश्व को बताएंगे। हम सबसे अच्छा प्रभाव छोड़ना चाहते हैं।" 18 जुलाई को खेल गांव खुलने से पहले इसका सुरक्षा व स्वास्थ्य के नजरिए से निरीक्षण किया जाएगा। --आईएएनएस