थॉमस बाख 2025 तक के लिए दोबारा आईओसी अध्‍यक्ष चुने गए

थॉमस बाख
थॉमस बाख

थॉमस बाख को बुधवार को दोबारा अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्‍यक्ष चुना गया है। थॉमस बाख 2025 तक यानी चार साल के कार्यकाल के लिए चुने गए हैं। थॉमस बाख का पूरा ध्‍यान इस साल टोक्‍यो गेम्‍स पर है। जर्मन लॉयर थॉमस बाख को निर्विरोध अध्‍यक्ष पद पर चुना गया और उनका वोट 93-1 रहा।

Ad

आईओसी सदस्‍यों के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान थॉमस बाख ने कहा, 'इतना विश्‍वास और भरोसे से मैं अभिभूत हूं। मैं आप सभी का अपने दिल से शुक्रियाअदा करता हूं।' बाख ने कहा कि टोक्‍यो सर्वश्रेष्‍ठ ओलंपिक स्‍थल के रूप में तैयार है और साथ ही 23 जुलाई को इसका शुभारंभ होगा, भले ही कोविड-19 महामारी के कारण कुछ पाबंदियां लगाना पड़े।

थॉमस बाख ने कहा, 'सवाल यह नहीं कि क्‍या, सवाल है कि किस तरह ओलंपिक गेम्‍स का आयोजन होगा।' महामारी के कारण बाख ने स्‍क्रीन पर जुड़े सदस्‍यों के बीच ऑनलाइन बैठक में यह बातचीत कही।

पिछले साल अनिश्चित्‍ता के कारण बाख की अध्‍यक्षता का समय बढ़ा। खेल आयोजकों को झटका लगा और स्विट्जरलैंड में आईओसी के लिए आर्थिक स्थिरता पर भी असर पड़ा। बाख को 2014 सोच्चि गेम्‍स में पहली बार जिम्‍मेदारी मिली थी, जिस पर रूस के डोपिंग कार्यक्रम के कारण दाग लगा था। बाख ने बुधवार को कहा, 'ओलंपिक गेम्‍स की अतुल्‍नीयता पर यह अभूतपूर्व आक्रमण था।' रूसी टीमों और एथलीट्स को टोक्‍यो में अपने देश के झंडे तले हिस्‍सा लेने की अनुमति नहीं है क्‍योंकि ताजा स्‍कैंडल मामले में यही सजा निकलकर बाहर आई है।

टोक्‍यो गेम्‍स के स्‍थगित होने का मूल्‍य चुकाने के बावजूद बाख ने आईओसी के लंबे समय के भविष्‍य को बढ़ाया और 2032 तक प्रसारण व स्‍पॉन्‍सर करार बढ़ाए हैं। उन्‍होंने भविष्‍य ओलंपिक मेजबान पेरिस और लॉस एंजिलिस को भी अनुबंधित किया और 2032 के लिए ब्रिस्‍बेन को तेजी से जोड़ने की कोशिश की है।

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स थॉमस बाख की प्राथमिकता

अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्‍यक्ष थॉमस बाख ने इस साल टोक्‍यो ओलंपिक्‍स का सकुशल आयोजन कराने का वादा किया है।बाख ने कहा, 'टोक्‍यो शहर ने ओलंपिक की तैयारी सर्वश्रेष्‍ठ अंदाज में की है। इस पल हमारे पास कोई कारण नहीं है कि ओपनिंग सेरेमनी 23 जुलाई को आयोजित होगी। सवाल यह नहीं कि नहीं होगा, सवाल ये है कि किस तरह ओलंपिक गेम्‍स आयोजित होगा। आईओसी अपने जापानी पार्टनर और दोस्‍तों के साथ मिलकर पूरी गति से काम कर रहा है ताकि शांतिपूर्वक, मजबूत और सुरक्षित तरीके से ओलंपिक गेम्‍स का आयोजन हो सके।' बाख ने कहा कि उनका लक्ष्‍य सकुशल सुरक्षित ओलंपिक आयोजन है।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications