Tokyo Olympics 2020 के 12वें दिन कुल मिलाकर 17 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। 12वें दिन मेजबान जापान और ग्रेट ब्रिटेन ने सबसे ज्यादा दो-दो स्वर्ण जीते। उसके अलावा यूएसए, ROC, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, इटली, क्यूबा, कनाडा, केन्या, यूगांडा, पोलैंड, ईरान, जॉर्जिया और यूक्रेन ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं 12वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# जापान की तरफ से सकुरा योसोजुमी (स्केटबोर्डिंग महिला पार्क) और युकाको कवई (रेसलिंग महिला फ्रीस्टाइल 62kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से सेलिंग में 470 महिला टीम (हन्नाह मिल्स और ऐलीढ मैकइंटायर) और बेन मेहर (एक्वेस्ट्रियन जंपिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# यूएसए की तरफ से सिडनी मैकलॉफलिन (एथलेटिक्स महिला 400मी हर्डल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।
# क्यूबा की तरफ से अर्लेन लोपेज़ (बॉक्सिंग पुरुष लाइट हेवीवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# पोलैंड के वोजेक नोविकि (पुरुष हैमर थ्रो) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ROC आर्टिस्टिक स्विमिंग महिला डुएट टीम (स्वेतलाना कोलेसनिचेन्को और स्वेतलाना रोमाशिना) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ब्राज़ील की एना मार्सेला कुन्हा (मैराथन 10किमी स्विमिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# इटली की पुरुष परसूट साइकिलिंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# केन्या के इमैनुएल कोरीर (एथलेटिक्स पुरुष 800मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# यूगांडा की पेरुथ चेमुताई (एथलेटिक्स महिला 3000मी स्टीपल चेस) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जॉर्जिया के लाशा तलखाडज़े (वेटलिफ्टिंग पुरुष +109kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# यूक्रेन के झान बेलेनुइक (रेसलिंग ग्रीको-रोमन 87kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ईरान के मोहम्मद रज़ा गेराई (रेसलिंग ग्रीको-रोमन 67kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा के आंद्रे डी ग्रास (एथलेटिक्स पुरुष 200मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया के 470 पुरुष टीम (सेलिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
नोट - 12वें दिन के बाद चीन 32 स्वर्ण 22 रजत और 16 कांस्य पदक सहित 70 पदकों के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 25 स्वर्ण सहित 79 पदक के साथ यूएसए और तीसरे स्थान पर 21 स्वर्ण सहित 40 पदक के साथ जापान है।