Tokyo Olympics 2020 के 13वें दिन कुल मिलाकर 27 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। 13वें दिन यूएसए ने सबसे ज्यादा चार स्वर्ण जीते। उसके अलावा चीन, ऑस्ट्रेलिया, ROC, बेल्जियम और स्पेन ने दो-दो एवं पुर्तगाल, जमैका, इटली, बहामास, कनाडा, हंगरी, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, बुल्गारिया, जर्मनी और मेजबान जापान ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं 13वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# यूएसए की तरफ से रयान क्रूज़र (पुरुष शॉट पट), केटी नैगिओटे (महिला पोल वॉल्ट), नेविन हैरिसन (कैनोइंग महिला C-1 200मी) और डेविड टेलर (रेसलिंग फ्रीस्टाइल 86kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# चीन की तरफ से क्वान होंगचान (डाइविंग महिला 10मी प्लेटफार्म) और टेबल टेनिस महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# ROC की तरफ से अल्बर्ट बटिरग़ाज़ीव (बॉक्सिंग फेदरवेट) और जावूर उगुएव (रेसलिंग पुरुष फ्रीस्टाइल 57kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैनोइंग पुरुष स्प्रिंट टीम (K-2 1000मी) और कीगन पामर (स्केटबोर्डिंग पार्क) ने स्वर्ण पदक जीता।
# बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीम और नफीसाटोउ थियाम (महिला हेप्टाथलन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# स्पेन की सैंड्रा सांचेज़ (महिला काटा कराटे) और अल्बर्टो लोपेज़ (स्पोर्ट क्लाइम्बिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जापान की तरफ से रिसाको कवई (रेसलिंग महिला फ्रीस्टाइल 57kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से मैथ्यू वॉल्स (साइकिलिंग ओमनियम) ने स्वर्ण पदक जीता।
# पुर्तगाल की तरफ से पेड्रो पिकार्डो (ट्रिपल जंप) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जमैका के हंसले पार्चमेंट (पुरुष 110मी हर्डल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।
# बहामास के स्टीवन गार्डिनर (एथलेटिक्स पुरुष 400मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# इटली के मसिमो स्टैनो (पुरुष 20 किमी वॉक) ने स्वर्ण पदक जीता।
# हंगरी के सैंडर टोटका (कैनोइंग पुरुष K-1 200मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# न्यूजीलैंड की लिसा कैरिंगटन (कैनोइंग महिला K-1 500मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# नीदरलैंड्स की शेन ब्रैसपेनिन्क्स (साइकिलिंग कैरिन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# फ्रांस के स्टीवन डा कोस्टा (कराटे पुरुष 67kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# बुल्गारिया की इवेट गोरानोवा (कराटे महिला 55kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा के डेमियन वॉर्नर (पुरुष डेकाथलॉन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जर्मनी के फ्लोरियन वेलब्रॉक (मैराथन 10किमी स्विमिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
नोट - 13वें दिन के बाद चीन 34 स्वर्ण 24 रजत और 16 कांस्य पदक सहित 74 पदकों के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 29 स्वर्ण सहित 91 पदक के साथ यूएसए और तीसरे स्थान पर 22 स्वर्ण सहित 46 पदक के साथ जापान है।