Tokyo Olympics - 14वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

Hockey - Olympics
Hockey - Olympics

Tokyo Olympics 2020 के 14वें दिन कुल मिलाकर 23 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। 14वें दिन इटली ने सबसे ज्यादा तीन स्वर्ण जीते। उसके अलावा चीन, यूएसए, ग्रेट ब्रिटेन, नीदरलैंड्स और मेजबान जापान ने दो-दो एवं पोलैंड, यूगांडा, बहामास, केन्या, जमैका, क्यूबा, कनाडा, सर्बिया, स्लोवेनिया और ROC ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

आइये नज़र डालते हैं 14वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:

# इटली की तरफ से एंटोनेला पल्मिसानो (महिला 20 किमी वॉक), लुइगी बुसा (कराटे पुरुष 75kg) और 4*100 मी रिले पुरुष टीम (एथलेटिक्स) ने स्वर्ण पदक जीता।

# चीन की तरफ से लियू शियिंग (महिला जैवलिन थ्रो) और टेबल टेनिस पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

# यूएसए की तरफ से महिला बीच वॉलीबॉल टीम (अप्रैल रॉस एवं एलिक्स क्लाइनमैन) और गेबल स्टीवेंसन (रेसलिंग पुरुष फ्रीस्टाइल 125kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से साइकिलिंग मैडिसन टीम (केटी आर्किबाल्ड और लौरा केनी) और केट फ्रेंच (मॉडर्न पेंटाथलॉन) ने स्वर्ण पदक जीता।

# नीदरलैंड्स की महिला हॉकी टीम और हैरी लैवरिसेन (साइकिलिंग पुरुष स्प्रिंट) ने स्वर्ण पदक जीता।

# जापान की तरफ से रयो कियूना (पुरुष काटा कराटे) और मायू मुकैडा (रेसलिंग महिला फ्रीस्टाइल 53kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# ROC की तरफ से ज़ॉर्बेक सिडाकोव (रेसलिंग पुरुष फ्रीस्टाइल 74kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# पोलैंड की तरफ से डेविड टोमाला (पुरुष 50 किमी वॉक) ने स्वर्ण पदक जीता।

# सर्बिया की जोवाना प्रेकोविच (कराटे महिला 61 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# स्लोवेनिया की जंजा गार्नब्रेट (स्पोर्ट क्लाइम्बिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।

# यूगांडा की तरफ से जोशुआ चेप्टेगेई (एथलेटिक्स पुरुष 5000 मी) ने स्वर्ण पदक जीता।

# जमैका की महिला 4*100 मी रिले टीम (एथलेटिक्स) ने स्वर्ण पदक जीता।

# बहामास की शॉने मिलर-उइबो (एथलेटिक्स महिला 400मी) ने स्वर्ण पदक जीता।

# क्यूबा के जूलियो सिजार ला क्रूज़ (बॉक्सिंग पुरुष हेवीवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।

# केन्या की फेथ किपयेगोन (एथलेटिक्स महिला 1500 मी) ने स्वर्ण पदक जीता।

# कनाडा महिला फुटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

नोट - 14वें दिन के बाद चीन 36 स्वर्ण 26 रजत और 17 कांस्य पदक सहित 79 पदकों के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 31 स्वर्ण सहित 98 पदक के साथ यूएसए और तीसरे स्थान पर 24 स्वर्ण सहित 51 पदक के साथ जापान है।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links