Tokyo Olympics 2020 के 15वें दिन कुल मिलाकर 34 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। 15वें दिन यूएसए ने सबसे ज्यादा 6 स्वर्ण जीते। उसके अलावा ROC और ब्राज़ील ने तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। चीन, ग्रेट ब्रिटेन, नॉर्वे, फ्रांस और मेजबान जापान ने दो-दो एवं केन्या, नीदरलैंड्स, बुल्गारिया, तुर्की, हंगरी, जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन, इजिप्ट, ईरान, इजराइल और भारत ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं 15वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
आर्टिस्टिक स्विमिंग - ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) की टीम ने फ्री रूटीन में स्वर्ण पदक जीता।
एथलेटिक्स - भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो, केन्या की पेरेस जेपचिरचिर ने मैराथन, ROC की मारिया लसिटस्केन ने हाई जंप, नीदरलैंड्स की सिफन हसन ने 10000 मी, नॉर्वे के जेकब इंगेब्रिग्टसेन ने 1500 मी और यूएसए की पुरुष एवं महिला 4*400 रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
बेसबॉल - जापान की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
बास्केटबॉल - यूएसए की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
बीच वॉलीबॉल - नॉर्वे की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
बॉक्सिंग - पुरुष फ्लाईवेट में ग्रेट ब्रिटेन के गलाल याफ़ई, पुरुष मिडिलवेट में ब्राज़ील के हेबर्ट सौसा, महिला फ्लाईवेट में बुल्गारिया की स्टोइका क्रास्तेवा और महिला वेल्टरवेट में तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली ने स्वर्ण पदक जीता।
कैनोइंग - पुरुष कनोई सिंगल 1000 मी में ब्राज़ील के इसाक़्वास क्वीरोज़ डोस सैंटोस, महिला कनोई डबल 500 मी में चीन, महिला कायाक फोर में हंगरी और पुरुष कायाक फोर में जर्मनी ने स्वर्ण पदक जीता।
साइकिलिंग - डेनमार्क ने पुरुष मैडिसन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
डाइविंग - चीन के काओ युआन ने पुरुष 10मी प्लेटफॉर्म इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
एक्वेस्ट्रियन - स्वीडन की जंपिंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
फुटबॉल - ब्राज़ील ने स्पेन को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
गोल्फ - यूएसए की नेली कोरडा ने स्वर्ण पदक जीता।
हैंडबॉल - फ्रांस की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
कराटे - इजिप्ट की फेरयाल अब्देलअज़ीज़ (महिला कुमिते +61kg) और ईरान के सजाद गंजज़ादेह (पुरुष कुमिते +75kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
मॉडर्न पेंटाथलॉन - ग्रेट ब्रिटेन के जोसेफ चूंग ने स्वर्ण पदक जीता।
रिदमिक जिमनास्टिक्स - इजराइल की लिनॉय आश्रम ने ऑल राउंड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
वॉलीबॉल - फ्रांस की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
वाटर पोलो - यूएसए की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
रेसलिंग - जापान के टकुटो ओटोगुरो (पुरुष फ्रीस्टाइल 65kg), ROC के अब्दुलरशीद सादुलाएव (पुरुष फ्रीस्टाइल 97kg) और जापान की युई सुसाकी (महिला फ्रीस्टाइल 50kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
नोट - 15वें दिन के बाद चीन 38 स्वर्ण 31 रजत और 18 कांस्य पदक सहित 87 पदकों के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 36 स्वर्ण सहित 108 पदक के साथ यूएसए और तीसरे स्थान पर 27 स्वर्ण सहित 56 पदक के साथ जापान है।