Tokyo Olympics 2020 के पहले दिन कुल मिलाकर 11 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। चीन ने मौजूदा ओलंपिक्स का सबसे पहला स्वर्ण पदक जीता और साथ ही पहले दिन सबसे ज्यादा तीन स्वर्ण पदक भी उनके ही नाम रहे। इसके अलावा इटली, दक्षिण कोरिया, इक्वेडोर, हंगरी, ईरान, कोसोवो, थाईलैंड और मेजबान जापान में एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं पहले दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# चीन की यांग कियान ने महिला 10 मी एयर राइफल, होउ झिहुई ने वेटलिफ्टिंग 49 kg और सुन ईवेन ने तलवारबाजी के एपी (Epee) में स्वर्ण पदक जीता।
# ईरान के जवाद फोरोघी ने पुरुष 10 मी एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
# तीरंदाजी मिक्स्ड टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया के सान आन और जे डेओक किम ने स्वर्ण पदक जीता।
# साइकिलिंग रोड रेस में इक्वेडोर के रिचर्ड कारापाज़ ने स्वर्ण पदक जीता।
# जुडो के महिला 48kg में कोसोवो की डिस्ट्रिया क्रासनिकी ने स्वर्ण पदक जीता।
# जुडो के पुरुष 60 kg वर्ग में जापान के नाओहिसा ताकातो ने स्वर्ण पदक जीता।
# हंगरी के आरोन ज़िलागि ने पुरुष सेबर (Sabre) में स्वर्ण पदक जीता।
# इटली के वीटो डेल अक्विला ने ताइक्वांडो पुरुष 58 kg में स्वर्ण पदक जीता।
# थाईलैंड की पानीपक वोंगपटनाकित ने ताइक्वांडो महिला 49 kg में स्वर्ण पदक जीता।
नोट - पहले दिन चीन ने तीन स्वर्ण के अलावा एक कांस्य पदक भी जीता और चार पदक के साथ वह टॉप पर हैं।