Tokyo Olympics 2020 के दूसरे दिन कुल मिलाकर 18 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। दूसरे दिन यूएसए और जापान ने सबसे ज्यादा चार-चार स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा चीन ने तीन और दक्षिण कोरिया, ROC (रूस ओलंपिक कमिटी), ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, ट्यूनीशिया और उज़्बेकिस्तान ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# जापान की तरफ से युई ओहाशी (महिला स्विमिंग 400मी मेडले), यूटो होरिगोमे (स्केटबोर्डिंग स्ट्रीट), उटा अबे (जुडो महिला 52 kg) और हिफूमि अबे (जुडो पुरुष 66 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# यूएसए की तरफ से ली केफर (फेंसिंग महिला फॉयल), चेस कालिस्ज़ (पुरुष स्विमिंग 400मी मेडले), विलियम शैनर (पुरुष 10मी एयर राइफल) और अनास्तासिया ज़ोलोटिक (ताइक्वांडो महिला 57 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# चीन की तरफ से ली फैबिन (वेटलिफ्टिंग पुरुष 61 kg), चेन लियून (वेटलिफ्टिंग पुरुष 67 kg) और महिला डाइविंग टीम (3मी स्प्रिंगबोर्ड) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया की महिला तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) की विटालिना बत्साराश्किना ने महिला 10मी एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
# फ्रांस के रोमेन कैनोन ने फेंसिंग (पुरुष एपी) में स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की महिला स्विमिंग टीम (ब्रोंटे कैम्पबेल, केट कैम्पबेल, मेग हैरिस, एमा मैकियोन, मॉली ओ'कैलाघन, मैडिसन विल्सन) ने 4*100 मी फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीता।
# ट्यूनीशिया के अहमद हफनाउइ ने 400मी फ्रीस्टाइल स्विमिंग में स्वर्ण पदक जीता।
# उज़्बेकिस्तान के उलुगबेक राशितोव ने ताइक्वांडो (पुरुष 68 kg) में स्वर्ण पदक जीता।
नोट - दूसरे दिन के बाद चीन 6 स्वर्ण 1 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान परजापान और तीसरे स्थान पर यूएसए है।