Tokyo Olympics 2020 के तीसरे दिन कुल मिलाकर 21 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। तीसरे दिन यूएसए, जापान, ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) और ग्रेट ब्रिटेन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा कनाडा, कोसोवो, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, नॉर्वे, हांगकांग, स्लोवेनिया और क्रोएशिया ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# जापान की तरफ से मोमीजी निशिया (स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग, 13 साल की उम्र में स्वर्ण), शोएही ओनो (जुडो पुरुष 73 kg) और टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स टीम (जुन मिजुटानी और मिमा इटो) ने स्वर्ण पदक जीता।
# यूएसए की तरफ से शूटिंग स्कीट में विन्सेंट हैनकॉक और एम्बर इंग्लिश एवं स्विमिंग में पुरुष 4*100 मी फ्रीस्टाइल रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से एडम पीटी (स्विमिंग 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक), टॉम पीडकॉक (साइकिलिंग क्रॉस कंट्री) और पुरुष डाइविंग टीम (10मी प्लेटफॉर्म) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) की तरफ से सोफिया पोज़्डनियाकोवा (फेंसिंग महिला सेबर), मैक्सिम खरामत्सोव (ताइक्वांडो पुरुष 80kg) और आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया के पुरुष तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा की मैगी मैक नील ने महिला 100मी बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की अरियारने टिटमस ने महिला 400मी फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता।
# क्रोएशिया की माटी जेलिच ने ताइक्वांडो (महिला 67 kg) में स्वर्ण पदक जीता।
# हांगकांग के चेउंग का लॉन्ग ने फेंसिंग पुरुष फॉयल में स्वर्ण पदक जीता।
# कोसोवो के नोरा गजाकोवा ने जुडो महिला 57 kg में स्वर्ण पदक जीता।
# नॉर्वे के क्रिस्टियन ब्लमेनफेल्ट ने पुरुष ट्रायथलन में स्वर्ण पदक जीता।
# फिलीपींस की हिडिलिन डियाज़ ने वेटलिफ्टिंग 55 kg वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यह ओलंपिक्स में फिलीपींस का पहला स्वर्ण पदक है।
# स्लोवेनिया के बेंजामिन सावसेक ने कैनोइंग के स्लैलम C1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
नोट - तीसरे दिन के बाद जापान 8 स्वर्ण 2 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर यूएसए और तीसरे स्थान पर चीन है।