Tokyo Olympics 2020 के चौथे दिन कुल मिलाकर 22 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। चौथे दिन चीन और ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) ने सबसे ज्यादा तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा जापान, यूएसए और जर्मनी ने दो-दो एवं ग्रेट ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीनी ताइपे, स्विट्ज़रलैंड, सर्बिया, ब्राज़ील, एस्टोनिया और बरमूडा ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# चीन की तरफ से शूटिंग मिक्स्ड एयर पिस्टल, मिक्स्ड एयर राइफल और महिला डाइविंग टीम (10मी प्लेटफॉर्म) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) की तरफ से इवगेनी राइलोव (स्विमिंग 100मी बैकस्ट्रोक), व्लादिस्लाव लारिन (ताइक्वांडो पुरुष +80kg) और आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# जापान की तरफ से ताकानोरी नागासे (जुडो पुरुष 81 kg) और सॉफ्टबॉल महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# यूएसए की तरफ से कैरिसा मूर (महिला सर्फिंग) एवं लीडिया जैकोबी (स्विमिंग 100मी बैकस्ट्रोक) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जर्मनी की रिकार्डा फंक ने कैनोइंग के स्लैलम K1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा एक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी) के टीम ड्रेसेज में जर्मनी की टीम ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
# ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से टॉम डीन (स्विमिंग 200मी फ्रीस्टाइल) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की केली मैककियोन ने महिला 100मी बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा की मॉड चैरन ने महिला वेटलिफ्टिंग (64kg) में स्वर्ण पदक जीता।
# फ्रांस की क्लैरिस एग्बेगनेनोऊ ने जुडो महिला 63 kg में स्वर्ण पदक जीता।
# चीनी ताइपे की कुओ सिंग-चुन ने महिला वेटलिफ्टिंग (59 kg) में स्वर्ण पदक जीता।
# ब्राज़ील के इटालो फरेरा ने सर्फिंग में स्वर्ण पदक जीता।
# स्विट्ज़रलैंड के जोलांडा नेफ ने महिला क्रॉस कंट्री साइकिलिंग में स्वर्ण पदक जीता।
# सर्बिया की मिलिका मैन्डिच ने ताइक्वांडो (महिला +67 kg) में स्वर्ण पदक जीता।
# एस्टोनिया ने फेंसिंग महिला टीम एपी में स्वर्ण पदक जीता।
# बरमूडा की फ़्लोरा डफी ने महिला ट्रायथलन में स्वर्ण पदक जीता। यह ओलंपिक इतिहास में बरमूडा का पहला स्वर्ण पदक है।
नोट - चौथे दिन के बाद जापान 10 स्वर्ण 3 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर यूएसए और तीसरे स्थान पर चीन है।