Tokyo Olympics 2020 के छठे दिन कुल मिलाकर 17 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। छठे दिन चीन और यूएसए ने सबसे ज्यादा तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा मेजबान जापान और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो एवं ROC, इटली, आयरलैंड, क्रोएशिया, स्लोवाकिया, चेक रिपब्लिक और न्यूजीलैंड ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं छठे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# चीन की तरफ से झैंग यूफेई (स्विमिंग 200मी बटरफ्लाई), 4*200मी फ्रीस्टाइल रिले टीम और टेबल टेनिस महिला सिंगल्स में चेन मेंग ने स्वर्ण पदक जीता।
# यूएसए की तरफ से कैलेब ड्रेसेल (स्विमिंग 100मी फ्रीस्टाइल), रॉबर्ट फिंके (स्विमिंग 800मी फ्रीस्टाइल) और सुनिसा ली (जिमनास्टिक्स महिला आर्टिस्टिक) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जापान की तरफ से जुडो में शोरी हमाडा (महिला 78 kg) और आरोन वुल्फ (पुरुष 100 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक स्टबलेटी-कुक (स्विमिंग 200मी ब्रेस्टस्ट्रोक) एवं जेसिका फॉक्स (महिला कैनोइंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) की तरफ से फेंसिंग फॉयल में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# इटली की महिला लाइटवेट डबल स्कल्स रोइंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# क्रोएशिया की पुरुष पेयर रोइंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# न्यूजीलैंड की महिला पेयर रोइंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# आयरलैंड की पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स टीम रोइंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# चेक रिपब्लिक के जीरी लिप्टक ने शूटिंग (पुरुष ट्रैप) में स्वर्ण पदक जीता।
# स्लोवाकिया की ज़ुज़ाना रेहक-स्टेफेसेकोवा ने शूटिंग (महिला ट्रैप) में स्वर्ण पदक जीता।
नोट - छठे दिन के बाद चीन 15 स्वर्ण 7 रजत और 9 कांस्य पदक के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 15 स्वर्ण सहित 25 पदक के साथ जापान और तीसरे स्थान पर 14 स्वर्ण सहित 38 पदक के साथ यूएसए है।