Tokyo Olympics 2020 के सातवें दिन कुल मिलाकर 21 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। सातवें दिन चीन ने सबसे ज्यादा चार स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा मेजबान जापान, ROC, चेक रिपब्लिक और न्यूजीलैंड ने दो-दो और ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, क्रोएशिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, ग्रीस, नीदरलैंड्स और इथियोपिया ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं सातवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# चीन की तरफ से वैंग शुन (स्विमिंग 200मी मेडले), झू झेयुइंग (महिला ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक्स), मा लॉन्ग (टेबल टेनिस सिंगल्स) और बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स टीम (ववैंग यिलयु और हुआंग डाँगपिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जापान की तरफ से जुडो में अकीरा शोने (महिला 78+ kg) और फेंसिंग पुरुष एपी टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) की तरफ से एवजेनी राइलोव (स्विमिंग 200मी बैकस्ट्रोक) और विटालिना बत्साराश्किना (महिला 25मी पिस्टल शूटिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# चेक रिपब्लिक के जीरी प्रसकावेच ने कैनोइंग (पुरुष स्लैलम K1) और जुडो (पुरुष 100+ kg) में लुकास क्रपालेक ने स्वर्ण पदक जीता।
# न्यूजीलैंड की पुरुष एट रोइंग टीम और एम्मा ट्विग (महिला सिंगल्स स्कल्स रोइंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एमा मैककियोन (स्विमिंग 100मी फ्रीस्टाइल ) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से बेथानी श्रीवर (महिला साइकिलिंग BMX रेसिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा की महिला एट रोइंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# क्रोएशिया के मेट पेविच और निकोला मेक्टिच की जोड़ी ने टेनिस पुरुष डबल्स का स्वर्ण पदक जीता।
# इथियोपिया के सेलेमोन बरेगा ने पुरुष 10000मी रेस में स्वर्ण पदक जीता।
# ग्रीस के स्टेफनोस एनटुस्कॉस ने पुरुष सिंगल्स स्कल्स रोइंग में स्वर्ण पदक जीता।
# नीदरलैंड्स के निएक किम्मन (पुरुष साइकिलिंग BMX रेसिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण अफ्रीका की ततजाना स्कूनमेकर (स्विमिंग 200मी ब्रेस्टस्ट्रोक) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया की आन सान ने महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता।
नोट - सातवें दिन के बाद चीन 19 स्वर्ण 10 रजत और 11 कांस्य पदक सहित 40 पदकों के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 17 स्वर्ण सहित 28 पदक के साथ जापान और तीसरे स्थान पर 14 स्वर्ण सहित 41 पदक के साथ यूएसए है।