Tokyo Olympics का पांचवां दिन भारत के लिए कुल मिलाकर अच्छा रहा। आज भारत का कोई भी मेडल इवेंट नहीं था, लेकिन प्रमुख खिलाड़ियों ने अगले राउंड में जगह बनाकर पदक की उम्मीदें कायम रखी है।
आइये नज़र डालते हैं पांचवें दिन के भारत के प्रदर्शन पर:
# तीरंदाजी - महिला व्यक्तिगत इवेंट में दीपिका कुमारी ने लगातार दो जीत के साथ राउंड ऑफ़ 16 में प्रवेश किया। हालाँकि पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में भारत के तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव को पहले राउंड में जीत मिलने के बाद दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
# बैडमिंटन - महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने ग्रुप जे में हांगकांग की चेउंग एनगान यी को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-16 से हराया और लगातार दूसरी जीत के साथ एलिमिनेशन राउंड में प्रवेश किया। हालाँकि पुरुष सिंगल्स में भारत के बी साई प्रणीत लगातार दूसरी हार के साथ ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए हैं। उन्हें डेनमार्क के मार्क कैलजो ने 21-14, 21-14 से हराया।
# बॉक्सिंग - महिला मिडिलवेट में भारत की पूजा रानी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। राउंड ऑफ 16 में पूजा ने अल्जीरिया की इचरक चैब को 5-0 से हराया।
# हॉकी - भारतीय महिला टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और ग्रुप ए में ग्रेट ब्रिटेन ने उन्हें 4-1 से हराया।
# रोइंग - रोइंग में पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स सेमीफाइनल में भारत के अर्जुन सिंह और अरविन्द सिंह छठे स्थान पर रहे। इस इवेंट में भारत के पदक की उम्मीदें अब समाप्त हो गई है।
# सेलिंग - पुरष 49er में भारत के केसी गणपति एवं वरुण ठक्कर दूसरे रेस में 18वें, तीसरे रेस में 17वें और चौथे रेस में आखिरी स्थान पर रहे। कल पहले रेस में भी दोनों 18वें स्थान पर ही रहे थे।