Tokyo Olympics का छठा दिन कुल मिलाकर भारत के लिए अच्छा रहा लेकिन बॉक्सिंग में एमसी मैरी कॉम के बाहर होने से भारतीय फैंस की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं।
आइये नज़र डालते हैं छठे दिन के भारत के प्रदर्शन पर:
# तीरंदाजी - पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में भारत के अतनु दास ने राउंड ऑफ़ 16 में प्रवेश कर लिया। राउंड ऑफ 64 में चीनी ताइपे के यू-चेंग डेंग को 6-4 से हराने के बाद अतनु ने राउंड ऑफ़ 32 में 2012 लंदन ओलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता कोरिया के ओह जिन-हयेक को 6-5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
# बैडमिंटन - महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ होगा।
# बॉक्सिंग - पुरुष सुपर हेवीवेट में भारत के सतीश कुमार क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। राउंड ऑफ 16 में सतीश ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया।
महिला फ्लाईवेट के राउंड ऑफ 16 में एमसी मैरी कॉम को कोलंबिया की इन्ग्रिट वैलेंसिया ने 3-2 से हराया और भारत के एक और पदक की उम्मीद खत्म हो गई।
# गोल्फ - पुरुष स्ट्रोक प्ले के राउंड 1 में भारत के अनिर्बान लाहिरी आठवें और उदयन माने 60वें स्थान पर रहे।
# हॉकी - पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने ग्रुप ए में अर्जेंटीना को 3-1 से हराया और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
# रोइंग - पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स में भारत के अर्जुन सिंह और अरविन्द सिंह 11वें स्थान पर रहे।
# सेलिंग - भारत के विष्णु सर्वानन पुरुष लेजर इवेंट के सातवें रेस में 27वें और आठवें रेस में 23वें स्थान पर रहे। नेत्रा कुमानन महिला लेजर रेडियल के सातवें रेस में 22वें और आठवें रेस में 20वें स्थान पर रहीं। 8 रेस के बाद विष्णु सर्वानन का रैंक 23 और नेत्रा कुमानन का रैंक 31 है।
पुरष 49er में भारत के केसी गणपति एवं वरुण ठक्कर पांचवें रेस में 16वें और छठे रेस में सातवें स्थान पर रहे। 6 रेस के बाद केसी गणपति एवं वरुण ठक्कर का ओवरऑल रैंक 17 है।
# शूटिंग - 25मी पिस्टल के क्वालिफिकेशन के पहले दिन भारत की मनु भाकर पांचवें और राही सरनोबत 25वें स्थान पर रही। मनु भाकर के पास मेडल राउंड में क्वालीफाई करने का अब एक शानदार मौका है।
# स्विमिंग - पुरुष 100 मी बटरफ्लाई में साजन प्रकाश अपनी हीट में दूसरे और कुल मिलाकर 46वें स्थान पर रहे एवं सेमीफाइनल में प्रवेश करने से चूक गए।
