Tokyo Olympics 2020 के 16वें यानि आखिरी दिन कुल मिलाकर 13 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। आखिरी दिन यूएसए ने सबसे ज्यादा 3 स्वर्ण जीते और पदक तालिका में चीन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। उसके अलावा ग्रेट ब्रिटेन ने दो एवं केन्या, आयरलैंड, उज़्बेकिस्तान, कनाडा, फ्रांस, बुल्गारिया, क्यूबा और सर्बिया ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं आखिरी दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:
# यूएसए की तरफ से जेनिफर वैलेंटे (महिला साइकिलिंग ओमनियम), महिला बास्केटबॉल टीम और महिला वॉलीबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से लॉरेन प्राइस (महिला मिडिलवेट बॉक्सिंग) और जेसन केनी (साइकिलिंग पुरुष केरिन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# केन्या के एलियूड किपचोगे ने पुरुष मैराथन में स्वर्ण पदक जीता।
# आयरलैंड की केली हैरिंगटन (महिला लाइटवेट बॉक्सिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# क्यूबा के एंडी क्रूज़ (पुरुष लाइटवेट बॉक्सिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# उज़्बेकिस्तान के बख़ोदिर जलोलोव (पुरुष सुपर हेवीवेट बॉक्सिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा की केल्सी मिचेल (महिला साइकिलिंग स्प्रिंट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# फ्रांस की महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# बुल्गारिया की रिदमिक जिमनास्टिक्स टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# सर्बिया की पुरुष वाटर पोलो टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
Tokyo Olympics के अंत में टॉप 10 टीमें