Tokyo Olympics - 2 अगस्त, 10वें दिन भारत के प्रदर्शन पर एक नज़र

Hockey - Olympics
Hockey - Olympics

Tokyo Olympics का 10वां दिन भारतीय महिला हॉकी टीम के नाम रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टरफाइनल में हराकर इतिहास रच दिया। हालाँकि बाकी इवेंट में भारत को निराशा ही हाथ लगी।

आइये नज़र डालते हैं दसवें दिन (2 अगस्त) के भारत के प्रदर्शन पर:

# एथलेटिक्स - भारत की कमलप्रीत कौर महिला डिस्कस थ्रो में पदक जीतने से चूक गईं। कमलप्रीत ने फाइनल में 12 एथलीट में छठा स्थान हासिल किया। उन्होंने अपने 6 प्रयास में 63.70 मी की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की।

महिला 200मी क्वालिफिकेशन में दुती चंद अपने हीट में आखिरी स्थान (सातवें) पर रहीं और सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकीं।

# एक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी) - क्वालीफाइंग इवेंट में 25वें स्थान पर रहने के बाद फवाद मिर्ज़ा फाइनल राउंड के बाद 23वें स्थान पर रहे।

# हॉकी - महिला हॉकी क्वार्टरफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में 4 अगस्त को भारत का सामना अर्जेंटीना के खिलाफ होगा।

# शूटिंग - 50 मी राइफल 3 पोजीशन में भारत के संजीव राजपूत और ऐश्वर्य तोमर क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए और शूटिंग में पदक की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links