Tokyo Olympics का 11वां दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा और पुरुष हॉकी टीम फाइनल में प्रवेश करने से चूक गई। इसके अलावा एथलेटिक्स और रेसलिंग में भी भारत के हाथ निराशा ही लगी।
आइये नज़र डालते हैं 11वें दिन (3 अगस्त) के भारत के प्रदर्शन पर:
# एथलेटिक्स - महिला जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन में भारत की अन्नू रानी 54.04 मी की दूरी के साथ अपने ग्रुप में 14वें स्थान पर रहीं। दोनों ग्रुप मिलाकर भी अन्नू रानी की दूरी सबसे कम रही और वो फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकीं।
पुरुष शॉट पट में भारत के तजिंदर पाल तूर क्वालिफिकेशन के अपने ग्रुप में 13वें स्थान पर रहे और फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके।
# हॉकी - पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भारत को बेल्जियम ने 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कांस्य पदक के लिए भारत का मुकाबला जर्मनी के खिलाफ 5 अगस्त को होगा।
# रेसलिंग - महिला फ्रीस्टाइल 62 kg वर्ग में भारत की सोनम मलिक को पहले राउंड में मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू ने हराया और उनका सफर यहीं थम गया।