Tokyo Olympics - 31 जुलाई, आठवें दिन भारत के प्रदर्शन पर एक नज़र

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics का आठवां दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा और पदक की कई उम्मीदों को झटका लगा। पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उनके स्वर्ण पदक जीतने की संभावना खत्म हो गई। कल अब कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला होगा।

आइये नज़र डालते हैं आठवें दिन (31 जुलाई) के भारत के प्रदर्शन पर:

# तीरंदाजी - पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में भारत के अतनु दास को राउंड ऑफ 16 में जापान के ताकाहरु फुरूकावा ने 6-4 से हराया।

# एथलेटिक्स - भारत के लिए एकमात्र खुशखबरी डिस्कस थ्रो इवेंट में आई। भारत की कमलप्रीत कौर ने महिला डिस्कस थ्रो क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। हालाँकि सीमा पूनिया फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकीं।

इसके अलावा पुरुष लॉन्ग जम्प क्वालिफिकेशन में भारत के मुरली श्रीशंकर अपने ग्रुप में 13वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।

# बैडमिंटन - महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई ज़ू यिंग ने 21-18, 21-12 से हराया। कल कांस्य पदक के लिए सिंधु का सामना चीन की हे बिंगजाओ से होगा।

# बॉक्सिंग - महिला मिडिलवेट के क्वार्टरफाइनल में भारत की पूजा रानी को चीन की ली कियान ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। पुरुष फ्लाईवेट वर्ग में भारत के अमित पंघल को कोलंबिया के युबरजेन मार्टिनेज़ ने 4-1 से हराया।

# एक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी) - ड्रेसेज के सेशन 3 के बाद भारत के फवाद मिर्ज़ा नौवें स्थान पर हैं।

# गोल्फ - पुरुष स्ट्रोक प्ले के राउंड 3 के बाद भारत के अनिर्बान लाहिरी संयुक्त 28वें और उदयन माने संयुक्त 55वें स्थान पर रहे।

# हॉकी - महिला हॉकी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

# सेलिंग - पुरष 49er में भारत के केसी गणपति एवं वरुण ठक्कर 10वें रेस में 16वें, 11वें रेस में नौवें और 12वें रेस में 14वें स्थान पर रहे। 12 रेस के बाद केसी गणपति एवं वरुण ठक्कर का ओवरऑल रैंक 17 है।

# शूटिंग - 50 मी राइफल 3 पोजीशन में भारत की अंजुम मौदगिल और तेजस्विनी सावंत क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गईं। अंजुम मौदगिल 1171 अंकों के साथ 15वें और तेजस्विनी सावंत 1154 अंकों के साथ 33वें स्थान पर रहीं।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links