Tokyo Olympics का नौवां दिन भारत के लिए काफी शानदार रहा और पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक की उम्मीदें बढ़ा दी है।
आइये नज़र डालते हैं नौवें दिन (1 अगस्त) के भारत के प्रदर्शन पर:
# बैडमिंटन - महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में चीन की हे बिंगजाओ को 21-13, 21-15 से हराया और ओलंपिक्स में दो पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक्स में सिंधु ने रजत पदक जीता था।
# बॉक्सिंग - पुरुष सुपर हेवीवेट वर्ग में भारत के सतीश कुमार को उज़्बेकिस्तान के बख़ोदिर जालोलोव ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।
# एक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी) - क्रॉस कंट्री राउंड के बाद भारत के फवाद मिर्ज़ा 22वें स्थान पर चले गए हैं।
# गोल्फ - पुरुष स्ट्रोक प्ले में भारत के अनिर्बान लाहिरी संयुक्त 42वें और उदयन माने संयुक्त 56वें स्थान पर रहे।
# हॉकी - पुरुष हॉकी क्वार्टरफाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने 1972 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं 1980 में आखिरी बार स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत के फिर से पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गई है। 1980 ओलंपिक्स में सेमीफाइनल मुकाबले नहीं खेले गए थे और टॉप 2 टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया था।