Tokyo Olympics में 2 अगस्त को भारतीय टीम के खिलाड़ी 4 अलग-अलग स्पोर्ट्स के 5 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे। इसमें से भारत के पास डिस्कस थ्रो और शूटिंग में पदक लाने का मौका रहेगा।
आइये नज़र डालते हैं 2 अगस्त के भारत के शेड्यूल पर:
एथलेटिक्स
दुती चंद - महिला 200मी क्वालिफिकेशन, 7.24 AM
कमलप्रीत कौर - महिला डिस्कस थ्रो फाइनल, 4.30 PM
एक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी)
फवाद मिर्ज़ा - फाइनल इवेंट, 1.30 PM
हॉकी
महिला - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, क्वार्टरफाइनल, 8.30 AM
शूटिंग
संजीव राजपूत एवं ऐश्वर्य तोमर - 50 मी राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन, 8 AM
Tokyo Olympics 2020 का सीधा प्रसारण सोनी के स्पोर्ट्स चैनल (सोनी सिक्स, टेन 1, टेन 2, टेन 3 और टेन 4) और दूरदर्शन पर किया जाएगा। इसके अलावा SonyLIV App पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
Edited by Prashant