Tokyo Olympics - 10 मी एयर राइफल के क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हुई अपूर्वी चंदेला और एलावेनिल वलारिवान 

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics के शूटिंग इवेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपूर्वी चंदेला एवं एलावेनिल वलारिवान 10 मी एयर राइफल के क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गईं और मेडल राउंड में प्रवेश नहीं कर सकीं। क्वालीफाइंग राउंड में 50 शूटर्स ने हिस्सा लिया और टॉप 8 ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।

एलावेनिल वलारिवान ने 6 राउंड में 626.5 अंक हासिल किये और 16वें स्थान पर रही, वहीं अपूर्वी चंदेला ने सिर्फ 621.9 अंक हासिल किये और वह 36वें स्थान पर रही।

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

वर्ल्ड नंबर 1 एलावेनिल वलारिवान ने 6 राउंड में 104.3, 104.0, 106.0, 104.2, 103.5 और 104.5 के शॉट लगाए और क्वालीफाई करने से चूक गई। अपूर्वी चंदेला ने 6 राउंड में 104.5, 102.5, 104.9, 104.2, 102.2, 103.6 के शॉट लगाए।

टॉप 8 में नॉर्वे की जीनेट हेग दुएस्ताद (632.9, ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड), कोरिया की हीमून पार्क (631.7), यूएसए की मैरी कैरोलिन टकर (631.4), कोरिया की एयुंजी क्वोन (630.9), फ्रांस की ओसियेन म्युलर (630.7), चीन की क़ियान यांग (628.7), स्विट्ज़रलैंड की नीना क्रिस्टन (628.5) और ROC (रूस) की अनस्तासिया गलाशिना (628.5) ने क्वालीफाई किया।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links