Tokyo Olympics के व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट में भारत के अतनु दास ने राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया है। राउंड ऑफ 64 में चीनी ताइपे के यू-चेंग डेंग को 6-4 से हराने के बाद अतनु ने राउंड ऑफ़ 32 में सभी को चौंकाते हुए 2012 लंदन ओलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता कोरिया के ओह जिन-हयेक को 6-5 से हरा दिया। राउंड ऑफ 16 में अतनु का सामना जापान के ताकाहरु फुरूकावा के खिलाफ होगा।पहले राउंड में अतनु ने यू-चेंग डेंग के खिलाफ 27-26, 27-28, 28-26, 27-28, 28-26 से जीत दर्ज की। दूसरे राउंड का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और पांच सेट के बाद दोनों खिलाड़ी बराबरी पर थे। पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 था। अंत में शूट ऑफ में कोरियाई खिलाड़ी 9 अंक ही हासिल कर सके और अतनु ने 10 स्कोर करके अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। अतनु ने 25-26, 27-27, 27-27, 27-22, 28-28, 10-9 से मैच जीता।इससे पहले महिला व्यक्तिगत इवेंट में भारत की दीपिका कुमारी भी लहगातार दो जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुकी थी। हालाँकि पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में कल तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव दूसरे ही राउंड में बाहर हो गए थे।AND HE HAS DONE IT! 🤩💪Unbelievable! Atanu Das beats #KOR’s Oh Jin-Hyek, the 2012 Olympic Gold Medallist, in the one-arrow shoot-off! 🏹🇮🇳Huge, huge win as Atanu Das progresses to the next round! 👏#IND #TeamIndia #Olympics #Tokyo2020 #Archery pic.twitter.com/cUdXYVvK3I— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 29, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका