Tokyo Olympics के व्यक्तिगत इवेंट में भारत के अतनु दास क्वार्टरफाइनल में प्रवेश नहीं कर सके और इसी के साथ तीरंदाजी में भारत के पदक की उम्मीदें समाप्त हो गई। इससे पहले कल भारत की दीपिका कुमारी को भी क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
अतनु दास को राउंड ऑफ 16 में जापान के ताकाहरु फुरूकावा ने 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अतनु दास पांच राउंड के 15 शॉट में सिर्फ चार बार 10 का स्कोर कर सके और यही उनके हार का प्रमुख कारण बना। फुरूकावा ने अतनु को 27-25, 28-28, 27-28, 28-28, 27-26 से हराया। दूसरे राउंड में अतनु ने कोरिया के ओह जिन-हयेक को शूट ऑफ में हराकर सबको चौंका दिया था, लेकिन वैसा ही बेहतरीन प्रदर्शन वह दोहरा नहीं सके।
इससे पहले पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव दूसरे ही राउंड में बाहर हो गए थे। इसके अलावा भारतीय पुरुष टीम भी क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा सकी थी, वहीं मिक्स्ड टीम में भी भारत को क्वार्टरफाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा था।