Tokyo Olympics के व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट में भारत की दीपिका कुमारी राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुकी हैं। दीपिका ने राउंड ऑफ 64 में भूटान की कर्मा भू को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराया और उसके बाद राउंड ऑफ 32 में यूएसए की जेनिफर फर्नांडेज को 6-4 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।दीपिका ने पहले राउंड में कर्मा भू के खिलाफ 26-23, 26-23, 27-24 से जीत दर्ज की। दूसरे राउंड में यूएसए की खिलाड़ी ने दीपिका को टक्कर दी, लेकिन अंत में उन्होंने 25-26, 28-25, 27-25, 24-25, 26-25 से जीत हासिल की।Deepika Kumari moves forward to the Round of 16 after defeating Jennifer Mucino-Fernandez of #USA in a nerve chilling match of #Archery-Women's Individual- Round of 32 event at #Tokyo2020 #olympics #teamindia #cheer4india #IND pic.twitter.com/rNT4iMfL6o— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 28, 2021पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में भारत के तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने राउंड ऑफ 64 में जीत हासिल की, लेकिन राउंड ऑफ 32 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तरुणदीप ने पहले राउंड में यूक्रेन के ओलेक्सी हुनबिन को 6-4 से हराया, लेकिन दूसरे राउंड में इजराइल के इते शैनी ने 6-5 से हराया। प्रवीण जाधव ने पहले राउंड में ROC के गालसन बाज़रझापोव को 6-0 से हराया, लेकिन दूसरे राउंड में यूएसए के ब्रैडी एलिसन ने उन्हें 6-0 से हराया।पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में भारत की उम्मीद अब सिर्फ अतनु दास के ऊपर है, जिन्हें कल अपना पहला मैच खेलना है।Pravin Jadhav's fate was the same as Tarundeep Rai as he got eliminated in the 1/16 Elimination round of #Archery - Men's Individual event at #Tokyo2020 against World No. 1 Brady Ellison of USA 💔#olympics #teamindia #cheer4india #IND pic.twitter.com/EdUGuDFKNU— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 28, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका