Tokyo Olympics में तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने प्री-क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग की जोड़ी को 5-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। गौरतलब है कि तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट का क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला आज ही खेला जाएगा।
हालाँकि मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चीनी ताइपे ने पहला सेट 36-35 से जीता। दूसरे सेट में भारतीय टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वह 38-38 से बराबर रहा और दो सेट के बाद चीनी ताइपे की टीम 3-1 से आगे थी। तीसरे सेट में भारत ने चार लगातार परफेक्ट 10 स्कोर किया और 40-35 से सेट पर कब्ज़ा किया। आखिरी सेट में पहले दो शॉट के बाद चीनी ताइपे की टीम 19-17 से आगे थी और आखिरी दो शॉट में उन्होंने 17 अंक हासिल किये। भारत को जीत के लिए लगातार दो परफ्केट 10 की जरूरत थी और प्रवीन जाधव एवं दीपिका कुमारी ने लगातार ऐसा करके मैच में टीम को जीत दिला दी।
हालाँकि क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना बेहद मजबूत कोरिया की टीम के साथ हो सकता है, जिसका प्री क्वार्टरफाइनल में मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा और उसमें उनका जीतना लगभग तय है।