Tokyo Olympics में तीरंदाजी के पुरुष टीम इवेंट के क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया ने भारत को 6-0 से बुरी तरह हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान को 6-2 से हराया था, लेकिन अंतिम आठ में कोरिया की बेहतरीन टीम के सामने उनकी एक न चली।पहले सेट में कोरियाई टीम ने 59-54 से जीत हासिल की और 6 में से 5 बार 10 स्कोर किया। दूसरे सेट में भारत ने 6 में से 4 बार 10 स्कोर किया, लेकिन कोरिया ने फिर से 5 बार 10 के स्कोर के साथ 59-57 से जीत हासिल की। तीसरे सेट में भारतीय टीम 54 अंक ही हासिल कर सकी और कोरिया ने 56 अंक लेकर सेट के साथ मैच पर भी कब्ज़ा कर लिया। भारतीय टीम में अतनु दास, प्रवीण जाधव एवं तरुणदीप राय शामिल थे।तीरंदाजी में भारत की एकमात्र उम्मीद अब महिला सिंगल्स इवेंट में दीपिका कुमारी हैं, जिनका मुकाबला 28 जुलाई को होगा। इससे पहले मिक्स्ड टीम इवेंट में भी दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव को क्वार्टरफाइनल में कोरिया की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत की महिला टीम टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।The Men's Archery Team has bowed down to #KOR in the quarter-finals at #Tokyo2020.The Koreans beat #IND comprehensively with a score of 6️⃣-0️⃣#TeamIndia #Cheer4India #IND #olympics pic.twitter.com/OGLdiuU7yW— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 26, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका