Tokyo Olympics के एथलेटिक्स में भारत के लिए आज का दिन निराशाजनक रहा। महिला जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी और पुरुष शॉट पट में भारत के तजिंदर पाल तूर क्वालिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए।
महिला जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी सिर्फ 54.04 मी की दूरी के साथ अपने ग्रुप में 14वें स्थान पर रहीं। दोनों ग्रुप मिलाकर भी अन्नू रानी की दूरी सबसे कम रही और वो फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकीं। ग्रुप ए और ग्रुप बी के 30 खिलाड़ियों में से टॉप 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
पुरुष शॉट पट में तजिंदर पाल तूर का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा और तीन प्रयास में उन्होंने 19.99 मी की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की और अपने ग्रुप में 13वां स्थान हासिल करते ही फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके। ग्रुप ए और ग्रुप बी के 31 खिलाड़ियों में से टॉप 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया