Tokyo Olympics में भारतीय टीम को पुरुष हॉकी के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से बुरी तरह हराया। पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम के लिए यह हार एक बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप ए में लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की।
पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील ने 10वें मिनट में पहला गोल किया। दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन गोल किये और बढ़त 4-0 की हो गई। जेरेमी हेवर्ड ने 21वें, फ्लिन ओगिल्वी ने 23वें और जोशुआ बेल्टज़ ने 26वें मिनट में गोल किया।
हाफ टाइम के बाद 34वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने भारत के लिए पहला गोल किया, लेकिन तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले ब्लेक गोवर्स ने 40वें और 42वें मिनट में लगातार दो गोल करके ऑस्ट्रेलिया की बढत को 6-1 कर दिया। आखिरी क्वार्टर में टिमोथी ब्रांड ने 51वें मिनट में एक और गोल किया और टीम को 7-1 से बेहद जबरदस्त जीत दिला दी।
ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में अर्जेंटीना ने जापान को हराया। कल अर्जेंटीना और स्पेन के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम का अगला मैच 27 जुलाई को स्पेन के खिलाफ होगा। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मेजबान जापान, स्पेन और अर्जेंटीना की टीमें शामिल हैं।