Tokyo Olympics के बैडमिंटन सिंगल्स में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बी साई प्रणीत को ग्रुप डी में इजराइल के जिल्बरमान मिशा ने 21-17, 21-15 से हराया। ग्रुप डी में साई प्रणीत का अगला मुकाबला 28 जुलाई को डेनमार्क के मार्क कैलजो के खिलाफ होगा। हालाँकि ग्रुप डी से तीन में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे
जिल्बरमान मिशा ने साई प्रणीत को वापसी का मौका ही नहीं दिया और लगातार दो सेट में जीत हासिल कर मैच पर कब्ज़ा किया। गौरतलब है कि भारत की तरफ से बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में सिर्फ साई प्रणीत ही टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर सके थे।
दूसरी तरफ पुरुष डबल्स के ग्रुप ए के मैच में भारत के सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची-लिन की जोड़ी को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-16, 16-21, 27-25 से हराया। सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का अगला मैच 26 जुलाई को इंडोनेशिया के मार्क्स फेरनाल्डी गिडीयोन और केविन संजय की जोड़ी के खिलाफ होगा। ग्रुप ए से दो टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
इसके अलावा महिला सिंगल्स में भारत की तरफ से पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया है और ग्रुप जे में उनका पहला मैच 25 जुलाई को इजराइल की सेनिया पोलीकारपोवा के खिलाफ होगा।