Tokyo Olympics के बैडमिंटन डबल्स में भारत की पुरुष टीम को ग्रुप ए के एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत के सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर 1 मार्क्स फेरनाल्डी गिडीयोन और केविन संजय की जोड़ी ने 21-13, 21-12 से हराया।27 जुलाई को ग्रुप के आखिरी मैच में भारतीय जोड़ी का सामना ग्रेट ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी के खिलाफ होगा। ग्रुप ए से टॉप दो टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और ऐसे में आखिरी मैच जीतना भारतीय जोड़ी के लिए बेहद जरूरी है।Indian pair of Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty lose in straight sets to the World No. 1 Indonesian pair of Marcus Gideon and Kevin Sukamuljo in their second Group A game 🏸🇮🇳#Badminton #IND #TeamIndia #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/3Mja1XlqdW— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 26, 2021Tokyo Olympicsदूसरी तरफ टेनिस सिंगल्स के दूसरे राउंड में भारत के सुमित नागल को दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव ने सीधे सेट में 6-2, 6-1 से हराया। पहले राउंड में सुमित ने उज़्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था, लेकिन मेदवेदेव के सामने उनका अभियान थम गया और इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की टेनिस की उम्मीदें भी समाप्त हो गई।इससे पहले भारत की सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना महिला डबल्स के पहले ही राउंड के रोमांचक मैच में हारकर बाहर हो गई थीं।Tokyo Olympics पदक तालिका