Tokyo Olympics के बैडमिंटन डबल्स में भारत की पुरुष टीम को ग्रुप ए के एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत के सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर 1 मार्क्स फेरनाल्डी गिडीयोन और केविन संजय की जोड़ी ने 21-13, 21-12 से हराया।
27 जुलाई को ग्रुप के आखिरी मैच में भारतीय जोड़ी का सामना ग्रेट ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी के खिलाफ होगा। ग्रुप ए से टॉप दो टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और ऐसे में आखिरी मैच जीतना भारतीय जोड़ी के लिए बेहद जरूरी है।
दूसरी तरफ टेनिस सिंगल्स के दूसरे राउंड में भारत के सुमित नागल को दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव ने सीधे सेट में 6-2, 6-1 से हराया। पहले राउंड में सुमित ने उज़्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था, लेकिन मेदवेदेव के सामने उनका अभियान थम गया और इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की टेनिस की उम्मीदें भी समाप्त हो गई।
इससे पहले भारत की सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना महिला डबल्स के पहले ही राउंड के रोमांचक मैच में हारकर बाहर हो गई थीं।