Tokyo Olympics - बैडमिंटन सिंगल्स में बी साई प्रणीत लगातार दूसरी हार के साथ बाहर, रोइंग और सेलिंग में भी हाथ लगी निराशा 

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics के बैडमिंटन सिंगल्स में भारत के बी साई प्रणीत लगातार दूसरी हार के साथ ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए हैं। ग्रुप डी में साई प्रणीत को डेनमार्क के मार्क कैलजो ने 21-14, 21-14 से हराया। इससे पहले साई प्रणीत को इजराइल के जिल्बरमान मिशा ने 21-17, 21-15 से हराया था।

बैडमिंटन की डबल्स टीम (सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) भी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। अब भारत की बैडमिंटन में पूरी उम्मीद 2016 ओलंपिक्स की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु पर है, जिन्होंने आज लगातार दूसरी जीत के साथ एलिमिनेशन राउंड में प्रवेश कर लिया है।

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

दूसरी तरफ रोइंग में पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स सेमीफाइनल में भारत के अर्जुन सिंह और अरविन्द सिंह छठे स्थान पर रहे और वहां पदक की उम्मीदें खत्म हो गई। 6 टीमों में आखिरी स्थान पर आने वाली भारतीय जोड़ी ने 6:24.41 का समय लिया।

सेलिंग पुरष 49er में कल पहले रेस में 18वें स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम (केसी गणपति एवं वरुण ठक्कर) ने दूसरे रेस में 18वां, तीसरे रेस में 17वां और चौथे रेस में 19वें यानि आखिरी स्थान पर रहे। कुल मिलाकर चार रेस के बाद भारत का रैंक 18 है।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links