Tokyo Olympics - इतिहास रचने के बाद हारीं भवानी देवी, फैंस से मांगी माफी 

ओलंपिक इतिहास में फेंसिंग के खेल में भारत की ओर से खेलनी वाली पहली खिलाड़ी हैं भवानी देवी
ओलंपिक इतिहास में फेंसिंग के खेल में भारत की ओर से खेलनी वाली पहली खिलाड़ी हैं भवानी देवी

देश की पहली और इकलौती महिला ओलंपियन फेंसर भवानी देवी हार के साथ ही टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं। फेंसिंग के अपने पहले मुकाबले को जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में हारने वाली भवानी देवी ने देश के खेलप्रेमियों से माफी मांगी है।

अपने पहले सेबर फेंसिंग मैच में भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल की।
अपने पहले सेबर फेंसिंग मैच में भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल की।

ओलंपिक खेलों के लिए भारत की ओर से फेंसिंग में भाग लेने वाली पहली खिलाड़ी भवानी देवी ने महिला सेबर की एकल प्रतियोगिता के पहले राउंड में ट्यूनिशिया की अजीजी नादिया को 15-3 अंतर से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अपना पहला मैच जीतकर भवानी देवी ने एक और कामयाबी अपने नाम लिख दी लेकिन दूसरे राउंड में भवानी देवी का मुकाबला फ्रांस की मेनोन ब्रुने से हुआ जो विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हैं। मेनोन ने भवानी देवी को 15-7 से हरा दिया।

हार के बाद भवानी देवी ने ट्विटर के माध्यम से कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी।
हार के बाद भवानी देवी ने ट्विटर के माध्यम से कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी।

इस हार के साथ ही भवानी देवी प्रतियोगिता से बाहर हो गईं और उनका ओलंपिक का सफर खत्म हो गया। अपनी हार के बाद भवानी देवी ने ट्विटर के माध्यम से फैंस को कहा कि उन्होंने अपना बेस्ट दिया लेकिन जीत नहीं पाईं, और I am Sorry लिखकर माफी मांगी।

फैंस ने किया भवानी का सपोर्ट

खेल प्रेमियों ने भवानी देवी का हौसला बढ़ाया और फेंसिंग में भारत को आगे लाने के लिए धन्यवाद कहा।
खेल प्रेमियों ने भवानी देवी का हौसला बढ़ाया और फेंसिंग में भारत को आगे लाने के लिए धन्यवाद कहा।

भवानी देवी की इस प्रतिक्रिया के बाद देश के फैंस ने उनके जज्बे की तारीफ की और उनकी हौसलाफजाई की। फैंस के प्यार को देखकर भवानी देवी ने भी अगले ओलंपिक के लिए कमर कसने का ऐलान किया और 2024 के पेरिस ओलंपिक में मेडल लाने का प्रयास करने की बात कही।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment