Tokyo Olympics में भारत की लोवलिना बोर्गोहैन को बॉक्सिंग वेल्टरवेट वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कांस्य पदक पर कब्ज़ा कर लिया। गौरतलब है कि क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतकर ही लोवलिना ने अपने लिए पदक पक्का कर लिया था, लेकिन सेमीफाइनल में हार के साथ उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली ने लोवलिना को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। बुसेनाज़ ने तीनों राउंड में अपना दबदबा बनाये रखा और लोवलिना को वापसी का मौका नहीं दिया। हालाँकि लोवलिना का टोक्यो ओलंपिक्स में किया गया प्रदर्शन भारत के खेल इतिहास के सफल अध्याय में शामिल हो गया है और उनका पदक जीतना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
भारत की तरफ से लोवलिना बॉक्सिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बनीं। इससे पहले 2008 में विजेंदर सिंह और 2012 में एमसी मैरी कॉम ने भी कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया था।