Tokyo Olympics - बॉक्सिंग में पूजा रानी को क्वार्टरफाइनल में मिली हार, पदक की उम्मीद खत्म

Boxing - Olympics
Boxing - Olympics

Tokyo Olympics के बॉक्सिंग में भारत की पूजा रानी को महिला मिडिलवेट वर्ग के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है और उनके ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गई। पूजा रानी को चीन की ली कियान ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।

2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2017 एवं 2019 एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता ली कियान ने पूजा को मुकाबले में कोई मौका नहीं दिया और तीनों राउंड में जबरदस्त दबदबा बनाये रखा।

महिला बॉक्सिंग में अब भारतीय उम्मीद सिर्फ लोवलिना बोर्गोहैन के ऊपर है, जिन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश करके भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है और उनका लक्ष्य अब फाइनल में प्रवेश करने पर होगा। पुरुष बॉक्सिंग में अब भारत की एकमात्र उम्मीद सुपर हेवीवेट में सतीश कुमार हैं, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

महिला बॉक्सिंग में एमसी मैरी कॉम और सिमरनजीत कौर एवं पुरुष बॉक्सिंग में अमित पंघल, मनीष कौशिक, विकास कृष्ण यादव और आशीष कुमार को पहले ही बाहर होना पड़ा था।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links