Tokyo Olympics में भारत की पूजा रानी महिला मिडिलवेट बॉक्सिंग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। राउंड ऑफ 16 में पूजा ने अल्जीरिया की इचरक चैब को 5-0 से हराया। क्वार्टरफाइनल में पूजा का सामना 31 जुलाई को चीन की ली कियान के खिलाफ होगा, जिन्होंने राउंड ऑफ 16 में आयरलैंड की एओएफ़ ओ'रूर्क को 5-0 से हराया।क्वार्टरफाइनल में अगर पूजा रानी मैच में जीत हासिल करती हैं, तो सेमीफाइनल में पहुंचते ही उनका पदक पक्का हो जाएगा। इससे पहले कल वेल्टरवेट में भारत की लोवलिना बोर्गोहैन ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।इससे पहले भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने महिला फ्लाईवेट के पहले राउंड के मैच में जीत हासिल कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था। हालाँकि पुरुष बॉक्सिंग में अभी तक भारत को निराशा ही हाथ लगी है और लाइटवेट में मनीष कौशिक, वेल्टरवेट में विकास कृष्ण यादव और मिडिलवेट में आशीष कुमार को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था।पुरुष बॉक्सिंग में अभी भारत की उम्मीदें फ्लाईवेट में अमित पंघल और सुपर हेवीवेट में सतीश कुमार से है, वहीं महिला बॉक्सिंग लाइटवेट में सिमरनजीत कौर को अभी राउंड ऑफ 16 का अपना पहला मैच खेलना है।A fantastic performance by Pooja Rani as she starts her #Tokyo2020 campaign with a clinical 5-0 win over Algeria’s Ichrak Chaib.She advances to the QFs and is now 1️⃣ win away from the medal matches 👏#Olympics #Boxing #IND #TeamIndia pic.twitter.com/k9QX5iwmWn— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 28, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका