Tokyo Olympics के बॉक्सिंग में भारत के पदक की एक और उम्मीद खत्म हो गई। सुपर हेवीवेट वर्ग में भारत के सतीश कुमार को उज़्बेकिस्तान के बख़ोदिर जालोलोव ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।
3 बार के एशियाई चैंपियनशिप और 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता बख़ोदिर जालोलोव ने सतीश को पूरे मैच में कोई मौका नहीं दिया। पहले राउंड में सतीश ने हालाँकि कोशिशें जरूर की, लेकिन फिर भी जजों ने सर्वसम्मति से जालोलोव को विजेता माना। दूसरे और राउंड में भी यही हुआ और सतीश कुमार को हार के साथ बाहर होना पड़ा।
सतीश अगर आज का मैच जीत लेते तो बॉक्सिंग में भारत का एक और पदक पक्का हो जाता। इससे पहले महिला वेल्टरवेट वर्ग में लोवलिना बोर्गोहैन ने सेमीफाइनल में प्रवेश करके एक पदक पक्का कर लिया था। बॉक्सिंग में भारत की एकमात्र उम्मीद अब लोवलिना ही हैं और सेमीफाइनल में जीत हासिल कर वह फाइनल में प्रवेश करने की कोशिश करेंगी।
इससे पहले महिला बॉक्सिंग में एमसी मैरी कॉम, पूजा रानी और सिमरनजीत कौर एवं पुरुष बॉक्सिंग में अमित पंघल, मनीष कौशिक, विकास कृष्ण यादव और आशीष कुमार पहले ही बाहर हो गए हैं।