Tokyo Olympics में शूटिंग के 10 मी एयर राइफल इवेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए। भारत के लिए अभी तक टोक्यो ओलंपिक्स में शूटिंग से अच्छी खबर नहीं आई है और एक-एक करके मेडल की उम्मीदें खत्म हो रही।
10 मी एयर राइफल के क्वालीफाइंग राउंड में 47 शूटर्स ने हिस्सा लिया और टॉप 8 ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। दीपक कुमार ने 6 राउंड में 624.7 अंक हासिल किये और 26वें स्थान पर रहे, वहीं दिव्यांश सिंह पंवार ने 622.8 अंक हासिल किये और वह 32वें स्थान पर रहे।
दीपक कुमार ने 102.9, 103.8, 103.7, 105.2, 103.8, 105.3 स्कोर किया, वहीं दिव्यांश सिंह पंवार ने 102.7, 103.7, 103.6, 104.6, 104.6, 103.6 स्कोर किया।
टॉप 8 में चीन के होरन यांग (632.7), यूएसए के लुकास कोजेनिस्की (631.5), यूएसए के विलियम शैनर (630.8), स्लोवाकिया के पैट्रिक जानी (630.5), तुर्की के ओमर अकगुण (629.8), ROC (रूस) के व्लादिमीर मैसलेनिकोव (629.8), हंगरी के इस्तवान पेनी (629.4) और चीन के लिहाओ शेंग (629.2) ने क्वालीफाई किया।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत को महिला 10 मी एयर राइफल, पुरुष 10 मी एयर पिस्टल और महिला 10 मी एयर पिस्टल में भी निराशा ही हाथ लगी थी।