Tokyo Olympics के व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट में भारत की दीपिका कुमारी क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं। दीपिका ने राउंड ऑफ 16 में ROC की कसेनिया पेरोवा को 6-5 से हराया और ओलंपिक्स में तीरंदाजी के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। क्वार्टरफाइनल में दीपिका का सामना दक्षिण कोरिया की आन सान के खिलाफ होगा।
हालाँकि रूसी खिलाड़ी के खिलाफ दीपिका का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत में मैच का फैसला शूट ऑफ से हुआ। शूट ऑफ में दीपिका ने 10 स्कोर किया, वहीं पेरोवा सिर्फ 7 स्कोर ही कर सकीं। दीपिका ने 28-25, 26-27, 28-27, 26-26, 25-28, 10-7 से मैच पर कब्ज़ा किया।
क्वार्टरफाइनल में दीपिका की प्रतिद्वंदी आन सान ने राउंड ऑफ 16 में जापान की रेन हायाकावा को 6-4 से हराया और अंतिम आठ में प्रवेश किया था। दीपिका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद मुश्किल चुनौती का सामना करना है।
भारत के अतनु दास भी पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुके हैं और दूसरे राउंड में उन्होंने कोरिया के ओह जिन-हयेक को शूट ऑफ में हराकर सबको चौंका दिया था। राउंड ऑफ 16 में अतनु का सामना जापान के ताकाहरु फुरूकावा के खिलाफ होगा।